Sunday, March 31, 2019

इन्टरनेट बना कमाई का साधन। ऑनलाइन कमा सकते हैं, जॉब से ज्यादा पैसे


जानें ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके, घर बैठे करें कमाई।

करीब 15 साल पहले जब मैं स्कूल मे था। इंटरनेट हमारी जिंदगी मे प्रवेश कर ही रहा था। उस वक्त, मैं सुना करता था कि आने वाले समय मे इंटरनेट से ही डिजिटल मार्केटिंग की जायेगी। आने वाले समय मे इंटरनेट बहुत उपयोगी साबित होगा और ऐसा हुआ भी। लेकिन उस समय हम इंजीनियर, डॉक्टर, पायलट आदि बनने के ही सपने देखा करते थे। मगर अब समय बदल गया है। और अब आप इंटरनेट पर भी अपना कैरियर बना सकते है।

कैसे बनाएं इंटरनेट पर कैरियर?

  • यू- ट्यूबर्स

सबसे पहले मैं यह बता दूं कि यू-ट्यूब एकमात्र ऐसा वीडियो हब है। जहाँ आप हर तरह के वीडियो देख सकते हैं एवं बना कर अपलोड कर सकते हैं।

यू-ट्यूब देता है नाम और शोहरत।

यू-ट्यूब से आप सिर्फ पैसा ही नही, नाम भी कमा सकते हैं। आपने देखा होगा कि कैसे यू-ट्यूब के जरिए महज कुछ ही दिनों मे लोग आम आदमी से सेलेब्रिटी बन जाते हैं। इसी तरह आप भी यू-ट्यूब पर नाम कमा सकते हैं। बस उसके लिए आपको ऐसे वीडियोज तैयार करने होते हैं। जिसे पब्लिक या सब्सक्राइबर पल भर मे पसंद करलें। आप अपने हुनर को शेयर कर सकते हैं। जैसे- सिंगिंग, डांसिंग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, कॉमेडी या जो भी आपके पास हुनर है वीडियोज के द्वारा आप यू-ट्यूब पर शेयर कर सकते हैं। यदि आपके वीडियोज पब्लिक पसंद करने लगती है तो आप काफी सारे पैसों के साथ नाम भी कमा सकते हैं। यदि आपके अंदर कोई हुनर छुपा हुआ है तो आप यू-ट्यूब को अपना कैरियर चुन सकते हैं। और एक अच्छे यू-ट्यूबर्स बन सकते हैं।
यदि आपका मन सिर्फ आपके हुनर को प्रदर्शित करने मे लगता है एवं आप जॉब या कुछ और नही करना चाहते तो आप यू-ट्यूब को अपना कैरियर चुन सकते हैं। और अपने हुनर से पैसा और नाम कमा सकते हैं। क्यूंकि यहां ना योग्यता देखी जाती ना ही कोई डिग्री, यहां सिर्फ हुनर बोलता है।
  • ब्लॉगिंग।

जिस प्रकार यू-ट्यूबर्स दमदार वीडियोज की रचना करते हैं। उसी प्रकार ब्लॉगर्स दमदार कंटेंट की रचना करते हैं।

ब्लॉग

सबसे पहले आपको बता दूं कि ब्लॉग का मतलब क्या होता है। कोई भी मैसेज, जानकारी या अपने मन की बात जो हम लिखकर बयाँ करते है उसे ब्लॉग कहा जाता है। व्यक्तिगत रूप से लिखा गया कंटेंट ही ब्लॉग होता है। जिसे हम पर्सनल ब्लॉग भी कहते हैं।

कंटेंट

जो ब्लॉग आप अपनी वेबसाइट के द्वारा लोगो तक पहुंचाते हैं। या यूं कहूँ कि ब्लॉग मे लिखी गई सभी महत्वपूर्ण बातें कंटेंट कहलाती हैं।
  • ब्लॉगर्स।

यदि आप लिखने के शौकीन हैं एवं किसी भी भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हैं। तो आप ब्लोगर्स के रूप मे अपना कैरियर चुन सकते हैं। ब्लॉग किसी भी टॉपिक से रिलेटेड हो सकते हैं। आप जिस टॉपिक पर ज्यादा नॉलेज रखते हैं। उस टॉपिक पर आप ब्लॉग लिख सकते हैं। जैसे- हेल्थ, फिटनेस, कुकिंग, हैंड क्राफ्ट्स इत्यादि।
लेकिन याद रहे ब्लॉग मे लिखा गया कन्टेन्ट, खुद का लिखा हुआ एवं सॉलिड होना चाहिए। ब्लॉगिंग के जरिये आप आसानी से 30 से 40 हजार रु. महीना कमा सकते हैं। यह आंकड़ा लाखों मे भी जा सकता है। यदि ब्लॉग्स सॉलिड और दमदार हों।

No comments:

Post a Comment